Janmashtami 2024: आज देशभर में श्रीकृष्ण (Shri) जन्माष्टमी (janmashtami) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बाजारों और मंदिरों में इसके चलते अलग ही रौनन दिखाई दे रही है। यह त्योहार हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि यह वही तिथि है, जब भगवान विष्णु ने द्वापर युग में भगवान कृष्ण के रूप में अपना आठवां अवतार लिया था।। तो वहीं जन्माष्टमी के पर्व पर आज हम आपको श्रीकृष्ण के अस्त्रों (shri krishna powerfull weapons) के बारे में बताते हैं। ये वो अस्त्र हैं जो भगवान कृष्ण के पास हमेशा रहते हैं। जिनको बेहद ही शक्तिशाली माना जाता है। आईए जानते हैं इन शस्त्रों के बारे में
#Janmashtami2024 #shrikrishna #shrikrishnaweapons #Gajkesriyogonjanmashtami #Lordkrishnatemple
~HT.178~PR.85~ED.106~GR.125~